Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर में दो स्कूली छात्रों के बीच चाकूबाजी की घटना के बाद जिले में भड़की हिंसा के चलते पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. इंटरनेट बंद करने के अलावा 17 अगस्त 2024 से अगले आदेश तक कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया गया है.

साथ ही इस पूरे मामले पर लगातार अधिकारी अपनी नजर बनाए हुए है. वहीं घटना के बाद पुलिस ने हमला कर फरार हुए नाबालिग छात्र को हिरासत में लेकर उसके पिता को भी गिरफ्तार कर लिया. साथ ही घटना की जांच में पाया है कि आरोपी पक्ष का मकान वन विभाग की जमीन पर बना हुआ है. इस जानकारी के बाद संभावना जताई जा रही है कि इसको लेकर भी कार्रवाई हो सकती है. आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है.

उदयपुर घटना में घायल नाबालिग छात्र की हालत नाजुक बनी हुई है. आज सुबह तक उसकी हालत में कुछ सुधार जरूर आया था, मगर अब स्थिति बदल गई है। ऐसे में गंभीर हालत को देखते हुए सवाई मानसिंह हॉस्पिटल, जयपुर से टॉप 3 डॉक्टर्स की टीम उदयपुर के लिए रवाना हो गई है.

ये खबरें भी पढ़ें