निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के छपारा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 44 पर आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यात्री बस ने एक कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कार लगभग 100 फीट तक घिसटती रही और अंततः सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।

मां मेरा क्या कसूर? जंगल में नाजुक अवस्था में मिला नवजात, झाड़ियों में मरने के लिए फेंका

हादसे में कार में सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों को तत्काल छपारा सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

सिवनी से नरसिंहपुर जा रहे कार सवार लोगों की गाड़ी और सिवनी से जबलपुर जा रही यात्री बस के बीच यह दुर्घटना घुनई घाटी में हुई। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m