लखनऊ. इलाहाबाद कोर्ट ने 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती की मेरिट लिस्ट रद्द कर दिया है. साथ ही 3 महीने के भीतर नई सूची जारी करने के निर्देश दिए हैं. अब इस मामले को लेकर सपा सांसद डिंपल यादव का बयान सामने आया है.

समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा- यह अच्छी बात है कि हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के कारण ये भर्तियां फिर से होंगी. हमें पूरा भरोसा है कि लोगों को उनका हक मिलेगा… यह सबकी जीत है और प्रदेश की भी. अब उम्मीद जगी है…

वहीं कोर्ट का फैसला आने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिक्षक भर्ती को लेकर पोस्ट करते हुए कहा था कि- 69000 शिक्षक भर्ती भी आख़िरकार भाजपाई घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार की शिकार साबित हुई. यही हमारी मांग है कि नये सिरे से न्यायपूर्ण नयी सूची बने, जिससे पारदर्शी और निष्पक्ष नियुक्तियां संभव हो सकें और प्रदेश में भाजपा काल मे बाधित हुई शिक्षा-व्यवस्था पुनः पटरी पर आ सके.

आगे अखिलेश यादव ने कहा, हम नयी सूची पर लगातार निगाह रखेंगे और किसी भी अभ्यर्थी के साथ कोई हक़मारी या नाइंसाफ़ी न हो, ये सुनिश्चित करवाने में कंधे-से-कंधा मिलाकर अभ्यर्थियों का साथ निभाएंगे. ये अभ्यर्थियों की संयुक्त शक्ति की जीत है. सभी को इस संघर्ष में मिली जीत की बधाई और नव नियुक्तियों की शुभकामनाएं!

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक