हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर नारकोटिक्स पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए खरगोन के कब्रिस्तान से 10 लाख रुपये की MD ड्रग्स बरामद की थी। यह ड्रग्स जम्मू के एक कुख्यात तस्कर ने यहां छुपाई गई थी। पुलिस ने आरोपी को जम्मू से प्रोटेक्शन वारंट के तहत इंदौर लाया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

Exclusive: देवास-भोपाल हाइवे की लागत 426 करोड़ः वसूली 1600 करोड़ से अधिक, बड़ा सवाल- क्यों न यह टोल बंद कर दिया जाए ? सांसद ने कही यह बात

इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब तस्कर मिर्जा के साथी शाहरुख और सलीम की गिरफ्तारी हुई। उनसे हुई पूछताछ में यह जानकारी सामने आई कि जम्मू से मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बड़े पैमाने पर MD ड्रग्स की सप्लाई की जा रही थी। नारकोटिक्स पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। साथ ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश में जुटी हुई है।

रतलाम लेडी कांस्टेबल का Video वायरल: इस चीज का प्रचार करना पड़ा महंगा, SP ने किया निलंबित

 उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही और गिरफ्तारियां होंगी। फिलहाल नारकोटिक्स का दावा है कि पूछताछ में और भी आरोपियों को जल्द पुलिस गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाएगी और मुख्य ड्रग्स सप्लायर तक पहुंचेगी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m