शाहजहांपुर. यौन उत्पीड़न के मामले में 11 साल से जेल की हवा खा रहे आसाराम को 7 दिन की पैरोल मिली है. ये पैरोल इलाज के लिए मांगी गई है. आसाराम के जेल से बाहर आने की जानकारी मिलते ही पीड़िता के पिता ने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.
बता दें कि शाहजहांपुर की रहने वाली 16 वर्षीय पीड़िता के साथ आसाराम बापू ने अपने जोधपुर स्थित आश्रम में साल 2013 में दुष्कर्म किया था. पीड़िता के आरोप लगाने के बाद आसाराम को गिरफ्तार किया गया था. अब आसाराम 7 दिन के पैरोल पर जेल से बाहर आ रहे हैं. ऐसे में पीड़िता के पिता का बयान सामने आया है.
पीड़िता के पिता का कहना है कि प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए जेल से बाहर आना चाहता है. इससे पहले भी कई तरह के प्रोपेगेंडा चलाए गए. उन्होंने कहा कि डुप्लीकेट पीड़िता और उसका पिता बनाकर एक वीडियो प्रसारित करवाया गया. इसके इलावा और भी कई तरीके के झूठे वीडियो प्रसारित करवाए गए.
पीड़िता के पिता ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चिंता जाहिर की है. पीड़िता के पिता का कहना है कि सुरक्षाकर्मी अपनी ड्यूटी ठीक से करते नहीं हैं. ड्यूटी करने आने वाले सुबह 11:00 बजे आते हैं और शाम को 6:00 बजे चले जाते हैं. जिस पर एसपी ने पूरी सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है. जानकारी के अनुसार, मामले के 2 मुख्य गवाहों की गोली मारकर हत्या की जा चुकी है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक