शब्बीर अहमद, भोपाल। मदरसों को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि फरवरी महीने से शिकायतें आ रही थी कि मदरसों में हिंदू बच्चे पढ़ रहे हैं। शिकायतों की जांच में पता चला कि मदरसे कागजों में चल रहे हैं।

मंत्री ने कहा कि हजारों की संख्या में मदरसों में हिंदू बच्चे पढ़ रहे हैं। जबरन कोई धर्म किसी दूसरे धर्म की तालीम नहीं दे सकता है। ऐसे में यह नियमों का उल्लंघन है। स्कूल शिक्षा विभाग में धारा 28, 3 की उपयोग करते हुए आदेश जारी किया है। मुख्यमंत्री का मार्गदर्शन मिला है। मध्य प्रदेश में धार्मिक व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी जाएगी।

मंत्री उदय प्रताप सिंह आगे कहा कि सीएम के निर्देश पर शिक्षा विभाग किसी भी अनियमितताओं को कतई चलने नहीं देगा। चाहे अनुदान प्राप्त स्कूल हो, मदरसें हो, सभी को नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा देना पड़ेगा। नियम संगत शिक्षा देगी पड़ेगी। राइट टू एजुकेशन का हर संस्थान को पालन करना पड़ेगा। उसी तारतम्य में मदरसों की जांच करवा रहे हैंं। अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m