शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश में रेत माफियाओं के हौसले दिन ब दिन बुलंद होते जा रहे हैं। लगातार कार्रवाई के बाद भी अफसरों की हत्या के प्रयास किए जा रहे हैं। राजगढ़ जिले में रेत माफिया ने एक तहसीलदार को कुचलने की कोशिश की। अधिकारी ने ट्रैक्टर चालक से पूछा था कि वह कहां जा रहा है? सवाल करते ही शख्स ने गाड़ी की स्पीड तेजी से तहसीलदार की तरफ बढ़ा दी और धमकी देते हुए कहा कि वह उन्हें जान से मार देगा। पूरी घटना संडावता थाना क्षेत्र की है।
दरअसल नायब तहसीलदार सुरेश सिंह ने रास्ते से जा रहे रेत से भरे ट्रैक्टर को रोककर पूछा कि वह कहां जा रहे है। इसके बाद चालक ने ट्रैक्टर की स्पीड तेज कर दी और तहसीलदार की चलती गाड़ी को कुचलने की कोशिश की। इसके बाद आरोपी ड्राइवर रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भाग गया। जिसके बाद नायब तहसीलदार पुलिस बल के साथ ट्रैक्टर चालक को पकड़ने पहुंचे तो रेत माफिया ने फोन कर धमकी देते हुए कहा- स्पॉट पर ट्रैक्टर चढ़वाकर जान से खत्म कर दूंगा।
लीमाचौहान थाना पुलिस ने वाहन का पीछा किया। इसके बाद आरोपी ट्रैक्टर देदला गांव के खेत में छोड़ कर भाग गया। नायब तहसीलदार ने संडावता थाने इसकी शिकायत की है। जिसके बाद 3 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक