मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में हुई नवविवाहिता की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को धर दबाेचा है। इस हत्याकांड को पति और उसके मां-बाप से अंजाम दिया था। दहेज को लेकर तीनों ने मिलकर नवविवाहिता को मौत की नींद सुलाया था।

दरअसल, 14 अगस्त को लिधौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सुनरई में नवविवाहिता की लाश घर पर मिली थी। इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने एक टीम गठित की। टीम ने जांच में पाया कि दहेत की मांग को लेकर 24 वर्षीय नवविवाहिता फूलचंद पाल की हत्या करी गई है। इस वारदात को पति फूलचंद्र पाल, सास और ससुर रमेश पाल ने अंजाम दिया है।

इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को धर दबोचा। पति ने पत्नी का गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया। इस हत्याकांड में उसके मां-बाप ने भी साथ दिया था। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से तीनों को जेल में भेज दिया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m