अभिषेक अवस्थी, गंजबासौदा (विदिशा)। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एडवोकेट को अगवा करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने लूट की नीयत से एडवोकेट का अपहरण किया था। आरोपियों कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बाइक जब्त कर ली गई है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।
इस मामले में एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि गंजबासौदा निवासी मुकेश रघुवंशी 4 अगस्त की रात ऑफिस से घर के लिए निकले थे। इस दौरान बदमाशों ने उन्हें अगवा कर लिया और गंजबासौदा से भोपाल के बीच घुमाते रहे। उन्होंने मारपीट कर एटीएम से 1,70,000 रुपए निकलवाकर लूट लिए थे। इधर, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर बदमाशों पर दबाव बनाया।
इसके बाद बदमाशों ने एडवोकेट मुकेश रघुवंशी को होशंगाबाद रोड भोपाल में टाटा शोरूम के सामने छोड़कर भाग निकले। पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जुटी रही और उन्हें एक के बाद एक अलग-अलग जगहों से धर दबोचा। हालांकि, लूटी गई रकम अभी तक आरोपियों से बरादम नहीं कर पाई है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक