भोपाल। MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है आज के दिन की बड़ी खबरों पर…

डाकुओं की सूचना देने वाले मुखबिर को अब नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

 मध्य प्रदेश में डाकुओं की सूचना देने वाले मुखबिर को अब सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। प्रदेश की मोहन सरकार ने साल 1981 में पारित नियम को खत्म कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए है। बता दें कि कुख्यात डाकुओं की सूचना देने वाले मुखबिर को मध्य प्रदेश सरकार सरकारी नौकरी देती थी। पढ़ें पूरी खबर

मदरसों को लेकर सरकार का बड़ा फैसला

मध्यप्रदेश में मदरसों को लेकर डॉ मोहन यादव की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब गैर मुस्लिम बच्चों को धार्मिक शिक्षा दी तो कड़ी कार्रवाई होगी। स्कूली शिक्षा विभाग ने इस आशय का आदेश जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर

काल भैरव मंदिर में हंगामा

मध्य प्रदेश के उज्जैन में काल भैरव मंदिर में शनिवार को उस समय जमकर हंगामा मच गया जब एक श्रद्धालु शराब के नशे में धुत होकर मंदिर पहुंचा। इस दौरान वह लाइन में खड़ी महिला श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता करने लगा। जब महिलाओं ने उसका विरोध किया तो मंदिर की सुरक्षा में लगे कर्मियों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। पढ़ें पूरी खबर

डॉक्टर्स हड़ताल पर हाईकोर्ट सख्त

मध्यप्रदेश में डॉक्टर्स हड़ताल को लेकर हाईकोर्ट ने सख्त रवैया अपानाया है। मामले में हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव, गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन और जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन भोपाल को जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर

शेवनिंग अडानी स्कॉलरशिप के लिए नेपानगर की बिटिया का हुआ चयन

 आईआईटी इंदौर (IIT Indore) से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग करने के बाद यूके से मास्टर डिग्री करने के लिए नेपानगर की इशिता सोहनी को शेवनिंग एआई अडानी की स्कॉलरशिप (Chevening-Adani AI scholarship award) मिली है। इशिता अब यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम (University of Birmingham) से कंप्यूटर साइंस और एआई में मास्टर्स का कोर्स करेंगी जो एक वर्ष का होगा। इस दौरान इशिता को प्रतिमाह दो लाख रुपये का स्टाइपेंड भी मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस नेता के मानसिक उपचार के लिए करवाया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा पर तीखा हमला किया है। मिश्रा ने आरोप लगाया है कि भाजपा में शामिल होने की असफल कोशिशों के बाद सज्जन वर्मा गहरे मानसिक अवसाद में चले गए हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए उनके मानसिक उपचार के लिए बेंगलुरु और आगरा स्थित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य संस्थानों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवा दिया है। पढ़ें पूरी खबर

मदरसे के आदेश पर सियासी संग्राम

 मध्यप्रदेश में मदरसों में गैर मुस्लिम बच्चों की धार्मिक शिक्षा पर सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस में सियासत जारी है। मामले को लेकर जहां कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है वहीं बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए कहा कि- कांग्रेस की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी हैं, 70 साल में कुछ नहीं किया है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: मदरसों को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कहा- जबरन कोई धर्म किसी दूसरे धर्म की तालीम नहीं दे सकता

अतिक्रमण हटाने गई टीम पर फायरिंग का मामला

 मध्य प्रदेश के इंदौर में ED की अटैच प्रॉपर्टीज पर हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने गए जिला प्रशासन की टीम पर कब्जाधारी के गार्ड ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम को उल्टे पांव जान बचाकर भागना पड़ा था। इस पूरे मामले में पुलिस ने 3 गार्ड को गिरफ्तार कर FIR दर्ज की थी। वहीं मुख्य आरोपी सुरेश पटेल पुलिस गिरफ्त से बाहर था। इस पूरे मामले में इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने सुरेश पटेल सहित तीन लोगों पर रासुका की कार्रवाई की है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: पटवारी पर जानलेवा हमला: जमीन नापने के दौरान मारी कुल्हाड़ी, जैसे-तैसे बची जान 

रेत माफिया ने तहसीलदार को कुचलने का किया प्रयास

मध्य प्रदेश में रेत माफियाओं के हौसले दिन ब दिन बुलंद होते जा रहे हैं। लगातार कार्रवाई के बाद भी अफसरों की हत्या के प्रयास किए जा रहे हैं। राजगढ़ जिले में रेत माफिया ने एक तहसीलदार को कुचलने की कोशिश की। अधिकारी ने ट्रैक्टर चालक से पूछा था कि वह कहां जा रहा है? सवाल करते ही शख्स ने गाड़ी की स्पीड तेजी से तहसीलदार की तरफ बढ़ा दी और धमकी देते हुए कहा कि वह उन्हें जान से मार देगा। पूरी घटना संडावता थाना क्षेत्र की है। पढ़ें पूरी खबर

दोस्त ने ही की थी दोस्त की हत्या

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के ओरछा में हुई अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पैसों के लेनदेन के विवाद में आरोपी ने अपने ही दोस्त की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। उसके बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m