मेरठ. प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका की लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां प्रधानाध्यापिका कक्षा 1 में पढ़ने वाली बच्ची को स्कूल के कमरे में ही बंद कर घर चली गई. गनीमत ये रही कि स्कूल परिसर के पास से रामायण सुनके आ रहे लोगों को बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी तो पता चला कि कमरे में बच्ची मौजूद है.

बता दें कि पूरा मामला बहसूमा क्षेत्र के गांव अकबरपुर सादात के प्राथमिक विद्यालय का है. जहां शनिवार को प्रधान अध्यापिका अनीता रानी विद्यालय की छुट्टी के बाद कमरों का ताला बंद कर चली गई. वहीं स्कूल के पीछे मंदिर परिसर से रामायण का पाठ सुनकर अपने घर लौट रहे लोगों को बच्ची के रोने की आवाज आई. जिसके बाद ग्रामीण इकट्ठा हो गए. जैसे-तैसे ग्रामीणों ने बच्ची से स्कूल के कमरे की खिड़की खुलवाई.

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद ताला खुलवाकर बच्ची को बाहर निकाला. मवाना एबीएसए ने प्रधानाध्यापिका को तत्काल प्रभाव से निलंबन करने का आदेश दे दिया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक