अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश में तेज रफ्तार का कहर जारी है। बैतूल जिले में एक भयानक हादसा हो गया जहां एक कार अनियंत्रित होकर ढाबे में घुस गई। इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए। वहीं ढाबे का फर्नीचर और अन्य सामान टूट गया। बताया जा रहा है कि इस कार में पुलिसकर्मी कर एक महिला सवार थे। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है। 

भावुक करने देने वाला VIDEO: शिक्षक के तबादले पर बिलख-बिलख कर रोने लगे स्टूडेंट्स, टीचर भी नहीं रोक पाए आंसू

जानकारी के मुताबिक  शुक्रवार रात बैतूल इंदौर हाईवे पर हिवरखेड़ी गांव के पास ढाबे में एक कार अनियंत्रित होकर ढाबे के अंदर घुस गई। घटना में 4 लोग घायल हो गए है। ढाबे की कुर्सियां भी टूट गई है। बताया जा रहा है कि जिस कार में यह हादसा हुआ उसमें 3 पुलिसकर्मी और एक महिला सवार थे। वे सभी कार से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान यह दुर्घटना हो गई।

पार्किंग में खड़ी कार में अचानक भड़की आग, गैस सिलेंडर भी चपेट में आए, मची अफर-तफरी

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाकर इधर से उधर भागने लगे। कार में सवार घायल 4 लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक इलाज करवाने के बाद वे चारों नागपुर के लिए निकल गए। फिलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और इस मामले की जांच की जा रही है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m