राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी का सदयता अभियान शुरू होने जा रहा है। 1 सितम्बर से इस अभिआन की शुरुआत होगी जिसे दो चरणों में चलाया जाएगा। सांसद अतुल गर्ग मध्यप्रदेश के सदस्यता अभियान के प्रभारी होंगे। इस बार पार्टी का लक्ष्य 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को जोड़ना है। दिल्ली में हुई बीजेपी की बैठक में यह फैसला लिया गया है। 

रतलाम लेडी कांस्टेबल का Video वायरल: इस चीज का प्रचार करना पड़ा महंगा, SP ने किया निलंबित

दरअसल इस बार बीजेपी को 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को सदस्य बनाने का टारगेट दिया गया है। हालांकि जम्मू कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के कारण इन राज्यो में सदस्यता अभियान चुनाव के बाद चलाया जाएगा। सदस्यता अभियान को दो चरणों मे चलाया जाएगा। पहले चरण के तहत एक सितंबर से 25 सितंबर तक और दूसरे चरण के तहत एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक यह अभियान चलाया जाएगा। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m