चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के सयोगितागंज थाने में ‘टीआई हमारा भाई’ अभियान के तहत सैकड़ों बहनों ने थाना प्रभारी सहित तमाम पुलिसकर्मियों को राखी बांधी और सुरक्षा का वचन लिया। इस दौरान थाने में कुछ अगल ही माहौल देखने को मिला।

दरअसल, यह अभियान 2016 से चलाया जा रहा है। आज शनिवार को क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने थाना प्रभारी सहित तमाम पुलिसकर्मियों को रेशम की डोर बांधे। थाना प्रभारी सतीश पटेल ने बताया कि वह जब खरगोन जिले के छपरा थाने पर पदस्थ थे, तब उन्होंने अपनी बहन से चर्चा की थी। तभी से उन्होंने सोचा कि जिस क्षेत्र में वह पदस्थ रहेंगे, वहां पर वह टीआई हमारा भाई अभियान चलाएंगे। जिससे की क्षेत्र की महिलाओं में सुरक्षा को लेकर आत्मविश्वास जागे और आपराधिक घटनाएं भी रोकी जा सकेंगे।

टीआई ने कहा कि क्षेत्र की सैकड़ों महिलाएं सहित वन स्टाफ सेंटर की महिलाओं ने रक्षा सूत्र बांधने के साथ ही तिलक लगाकर लंबी उम्र की कामना भी की और हमने उन्हें उनकी सुरक्षा का वचन दिया है। जिससे कि महिला संबंधित अपराध भी रोके जा सकें। वहीं रक्षा सूत्र बांधने के लिए थाने पर पहुंची महिलाओं का कहना था कि थाना प्रभारी को रक्षा सूत्र बांधते वक्त उन्हें ऐसा लगा कि उनका भाई थाना प्रभारी है। थाना प्रभारी ने थाने का सरकारी नंबर जिस पर ऑनलाइन व्हाट्सएप भी उपलब्ध है वह भी उपलब्ध कराया और प्रत्येक महिला को एक पौधा भी थाना प्रभारी ने भेंट किया ताकि पर्यावरण को भी सुरक्षित किया जा सके।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m