शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज उज्जैन जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शहर और ग्रामीण इलाके में रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रमों और श्री कृष्ण धाम “नारायणा” में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

तय कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री डॉ मोहन सुबह 10 बजे उज्जैन के ग्राम पवांसा स्थित रघुनंदन गार्डन में रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम, 11 बजे उज्जैन के वार्ड 54 में सुमन गार्डन में रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम, दोपहर 12 बजे वार्ड 36 शिवांजली गार्डन में रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम, दोपहर 1.10 बजे ग्राम लेकोड़ा (उज्जैन ग्रामीण) में अवंतिका विश्वविद्यालय मैदान में रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम, दोपहर 3.10 बजे उज्जैन होटल सॉलिटेयर वार्ड 34 में रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम, शाम 4.35 बजे ग्राम नारायणा (उज्जैन ग्रामीण) में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: MP में शुरू होगा BJP का सदस्यता अभियान,10 करोड़ से ज्यादा सदस्य बनाना होगा टारगेट

बीजेपी की बैठक

रक्षाबंधन के बाद सदस्य्ता अभियान को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक होगी। 21 अगस्त को भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक बुलाई गई है। जिसमें सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की जाएगी। इस मीटिंग में राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों को बुलाया गया है। प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य, सभी विधायक भी शामिल होंगे। सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और संयोजक मौजूद रहेंगे। जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी भी शामिल होंगे। महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष भी शिरकत करेंगे। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में सदस्यता अभियान का प्रभारी सांसद अतुल गर्ग को बनाया गया है। 1 सितंबर से सदस्यता अभियान शुरू होना है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m