हेमंत शर्मा, इंदौर। पुलिस ने 17-18 अगस्त की रात को शहर में बड़े पैमाने पर अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसते हुए कॉम्बिंग गश्त की। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर के मार्गदर्शन में और चारों जोन के डीसीपी के नेतृत्व में की गई। इस अभियान में सभी थाना क्षेत्रों में सख्ती से निगरानी रखते हुए 1001 से अधिक बदमाशों की जांच की गई, जिनमें से 311 के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई।

271 से अधिक वारंट तामील किए गए

इनमें 1 फरारी, 50 स्थाई, 91 गिरफ्तारी, और 129 जमानती वारंट शामिल हैं।
अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई: 13 प्रकरण अवैध शराब के, 5 प्रकरण अवैध मादक पदार्थ सेवन के, 1 प्रकरण अवैध हथियार रखने का और 1 प्रकरण सार्वजनिक सट्टे का दर्ज किया गया।
112 बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई: BNSS 170 के तहत 19 बदमाश, BNSS 129 के तहत 26 बदमाश, और BNSS 126B/135(3) के तहत 67 बदमाशों पर कार्रवाई की गई।
36 शराबी वाहन चालकों पर कार्रवाई: मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले 36 लोगों पर कार्रवाई की गई।
गुंडे-बदमाशों की धरपकड़: इस अभियान में 189 गुंडे-बदमाश, 47 नकबजन, 31 लुटेरे, 30 ड्रग पैडलर, और 107 चाकूबाजों सहित 561 से अधिक बदमाशों की जांच की गई।

वाहन चोर गिरफ्तार: इस अभियान के दौरान एरोड्रम थाना पुलिस ने दो वाहन चोरों को भी गिरफ्तार किया, जिनके खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।

पुलिस की सख्त चेतावनी: गिरफ्त में आए बदमाशों को पुलिस ने आगे से अपराध न करने की सख्त हिदायत दी और उनसे डोजियर भरवाए गए। इंदौर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में गुंडे-बदमाशों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m