लखनऊ. यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती की मेरिट लिस्ट को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है. साथ ही 3 महीने के भीतर नई मेरिट लिस्ट जारी करने के आदेश दिए हैं. अब इस मामले को लेकर योगी सरकार के मंत्री ओपी राजभर का बड़ा बयान सामने आया है. ओपी राजभर का कहना है कि सीएम योगी ने भी माना था कि इस भर्ती मामले में आरक्षण नियमों की अनदेखी हुई थीं

बता दें कि ओपी राजभर ने 69 हजार शिक्षक भर्ती को लेकर कहा कि इस मामले को लेकर मैंने सीएम योगी आदित्यनाथ को 4 बार बात की थी. सीएम योगी ने भी माना था कि इस भर्ती मामले में आरक्षण नियमों की अनदेखी हुई थीं. अब माननीय उच्च न्यायालय ने आरक्षण नियमों का पूर्ण पालन करते हुए नई मेरिट लिस्ट बनाने का आदेश दिया है, तब उम्मीद करता हूं कि वंचित वर्ग के प्रति न्याय होगा.

उन्होंने ये भी कहा कि मैंने इस मुद्दे को हमेशा सदन से लेकर सर्वोच्च स्तर पर उठाया है. जब तक इस प्रकरण में वंचित वर्ग को न्याय नहीं मिल जाता मैं इस विषय को तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाने के लिए लगातार हर संभव प्रयास करता रहूंगा.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक