रुद्रपुर. एंटी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एंटी नॉरकोटिक्स की टीम ने 2 युवकों को 1 किलो 527 ग्राम स्मैक के खटीमा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी यूपी से स्मैक नेपाल लेकर जा रहे थे. जब्त स्मैक की कीमत 4.5 करोड़ रुपए आंकी जा रही है. इतना ही नहीं तस्करों के पास से 15 बोर का तमंचा और 6 कारतूस बरामद किया है.

पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे यूपी से स्मैक लेकर नेपाल में किसी लाला नाम के व्यक्ति को बेचने जा रहे थे. टीम ने आरोपियों के पास से एक तमंचा, 6 कारतूस भी बरामद किया है. शनिवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

ऐसे धरे गए दोनों तस्कर

स्मैक तस्करी की जाकारी होने के बाद चकरपुर बनमंडी महादेव मंदिर के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान शक होने पर एक कार को रोककर तलाशी ली गई. इस दौरान दोनों असहज नजर आए. तलाशी के दौरान कार से एक किलो से अधिक स्मैक बरामद किया. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम हरविंदर सिंह निवासी शक्तिफार्म, सितारगंज और जसंदीप सिंह निवासी जनता फार्म गौरी खेरा, सितारगंज बताया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक