Rajasthan News: भरतपुर. रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर लोगों से रुपए हड़पने वाली गैंग के तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि पीड़ित राजवीर निवासी हिंगोली थाना डीग व सोहन पुत्र चन्नीराम निवासी खेरिया जगा थाना नदबई, रिछपाल सिंह निवासी मेढाचौली थाना नदबई, वीरीसिंह निवासी खेरिया जगा थाना नदबई ने पुलिस में रिपोर्ट दी कि कपिल जिन्दल पुत्र धनेश जिन्दल स्टेशन रोड कस्बा नदबई एवं अन्य रेलवे में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लोगों को झांसा देकर फर्जी ज्वानिंग लैटर तैयार कर पीड़ितों को भेज रहे हैं.
यह गिरोह करीब 20 से 25 युवकों से करीब 80 से 90 लाख रुपए हड़प गए हैं. मामले में मास्टरमाइंड कपिल जिन्दल को गत 13 अगस्त कसो न्यायालय परिसर भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया गया.
पीसी रिमाण्ड के दौरान पता लगा कि कपिल जिन्दल ने जुआ, सट्टा खेलने और शराब पीने का शौक पूरा करने के लिए लोगों से कर्जा लिया था. कर्जा अधिक होने से दोस्त श्याम सिंह जाटव व ई-मित्र संचालक जयपाल जाटव के साथ लोगों को रेलवे की ग्रुप-डी में नौकरी लगाकर फर्जी ज्वानिंग लैटर तैयार कर रेलवे अधिकारी की पर्सनल ऑफिसर नॉर्थ रेलवे न्यू दिल्ली की सील लगे हस्ताक्षर युक्त ज्वॉनिंग लेटर डाक से पीड़ितों को भेज रहे हैं.
गिरफ्तार कपिल जिन्दल से पुलिस ने ज्वानिंग लैटरों पर काम ली गई सील जप्त करने के साथ लोगों से हड़पे गए रुपयों के हिसाब का रजिस्टर भी जब्त किया हैं. वहीं इसके साथी श्याम सिंह जाटव को गत 14 अगस्त को गिरफ्तार किया गया, तीनों आरोपी गत तीन साल से इसी कार्य को अंजाम दे रहे हैं और अबतक लोगों 80 से 90 लाख रुपए हड़प गए हैं. वहीं पुलिस अभियुक्तों के बैंक खातों की डिटेल बैंक से प्राप्त कर ठगी से जुटाई गई सम्पत्ति का रिकॉर्ड प्राप्त कर रही है.
ये खबरें भी पढ़ें
- मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- भारत जोड़ो यात्रा की तरह ‘हमें बैलेट पेपर के लिए यात्रा निकालनी चाहिए’
- मनपसंद रिश्ता न करने पर कातिल बनी ‘पापा की परी’, शूटरों से करवा दी पिता की हत्या, मां ने भी दिया साथ, सनसनीखेज हत्याकांड से उठा पर्दा
- शिवपुरी में दलित की हत्या पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा: अरुण यादव बोले- प्रदेश में लॉ एंड आर्डर वेंटिलेटर पर
- CG News: डॉक्टर सहारे की याचिका खारिज, स्टे लिया वापस स्वास्थ्य मंत्री ने किया था निलंबित
- मजाक चल रहा है क्या… पहले मुख्य सचिव ने संविदा सफाई कर्मियों को हटाने का दिया आदेश, अब विशेष सचिव नगर विकास ने तय किया वेतन, करना क्या चाहता UP का ‘नकारा सिस्टम’?