न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक शख्स पिछले 14 सालों से पत्थर बिन रहा, जिसे लोग ‘स्टोन मैन’ के नाम से बुलाने लगे हैं। दरअसल, 14 साल पहले इस शख्स के सामने पत्थर के चलते सड़क हादसे में एक दंपति की मौत हो गई थी। तब से वह रास्ते में पड़े पत्थरों को उठाकर किनारे फेंक रहे हैं, जो काबिले तारीफ है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर ऐसा करने के लिए लोगों को प्रेरित भी करते हैं।
दरअसल, सतीश तिवारी (स्टोन मैन) जैतहरी जनपद में मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर कार्य कर चुके हैं। पुष्पराजगढ़ जनजाति विभाग में पदस्थ समाजसेवी सतीश के सामने पत्थर के कारण एक दंतपि की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इस घटना ने उन्हें झिझकोर के रख दिया था, तब से इन्होंने प्रण लिया की सड़क के आसपास पड़े पत्थरों को वो उठाएंगे। नतीजा सतीश पिछले 14 सालों से सड़कों से पत्थर उठाने का काम कर रहे हैं।
जब भी सतीश काम के लिए निजी वाहन से जाते हैं तो घाटी और रोड के रास्ते में बोल्डर-पत्थर हटाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर लोगों को जागरुक करते हैं। बड़े-बड़े वाहन चालक और आम लोगों से वीडियो के माध्यम से सतीश यह भी अपील करते हैं कि रोड में पत्थर का उपयोग होने के बाद रोड से बाहर कर दें। जिससे लोग दुर्घटना के शिकार न हो सके।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक