Rajasthan News: जोधपुर. दिवाली में अभी ढाई माह का समय है, लेकिन इससे पहले ही ट्रेनों में सीट लगभग फुल हो गई हैं. मुम्बई, पुणे, अहमदाबाद आदि शहरों से दिवाली पर जयपुर आने के लिए ट्रेनों में सीट नहीं है, जबकि हवाई किराए की दरें अभी से तीन गुना तक अधिक हो चुकी हैं.
पिछले साल की तुलना में भी हवाई किराए की दरों में 25 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है. हालांकि यात्रियों की लम्बी वेटिंग को देखते हुए रेलवे प्रशासन आगामी दिनों में स्पेशल ट्रेनें चला सकता है या इनमें कोच बढ़ाने की कवायद कर सकता है. दिवाली पर हर कोई अपने घर जाकर इस पर्व को अपनों के बीच मनाने के लिए अपनी सीट कन्फर्म कर लेना चाहते हैं. दिवाली पर कई ट्रेनों में सीटें अभी से बुक कर ली गई हैं. यहां तक कि कई ट्रेनों में तो वेटिंग 100 से भी ऊपर पहुंचने लगी है.
ट्रेनों में सीट की बुकिंग यात्रा की तारीख से 4 माह पहले शुरू हो जाती है. कई ट्रेनों में तो वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रही है और टिकट बुकिंग बंद कर दी गई है. दर असल मुम्बई, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरू आदि शहरों से दिवाली से पहले जयपुर आने के लिए 29 और 30 अक्टूबर को ज्यादातर ट्रेनों में लम्बी वेटिंग है. पढ़ाई और जॉब के सिलसिले में जयपुर शहर के बहुत से लोग मुम्बई, अहमदाबाद, पुणे, बेंगलुरू आदि बड़े शहरों में रहते हैं. दिवाली पर इन्हें लौटने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.
30 अक्टूबर को ट्रेनों में स्थिति
- मुम्बई से जयपुर के लिए बॉम्बे सुपर में स्लीपर में 200 वेटिंग
- इसी ट्रेन में थर्ड एसी में 142, सैकंड एसी में 100, फर्स्ट एसी में 16 वेटिंग
- मुम्बई से जयपुर-दिल्ली गरीब रथ में 30 अक्टूबर के लिए बुकिंग बंद
- अरावली एक्सप्रेस में 30 अक्टूबर को स्लीपर में बुकिंग बंद
- थर्ड एसी इकोनॉमी में 62 वेटिंग, थर्ड एसी और सैकंड एसी में बुकिंग बंद
- पुणे-जयपुर एक्सप्रेस में स्लीपर में 30 अक्टूबर को बुकिंग बंद
- इसी ट्रेन में थर्ड एसी में 142, सैकंड एसी में बुकिंग बंद, फर्स्ट एसी में बुकिंग बंद
- अहमदाबाद से जयपुर 12957 राजधानी में थर्ड एसी में 36, सैकंड एसी में 17, फर्स्ट एसी में 4 वेटिंग
- आश्रम एक्सप्रेस में स्लीपर मे 94, थर्ड व सैकंड एसी में बुकिंग बंद, फर्स्ट एसी में 7 वेटिंग
ये खबरें भी पढ़ें
- शिवपुरी में दलित की हत्या पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा: अरुण यादव बोले- प्रदेश में लॉ एंड आर्डर वेंटिलेटर पर
- CG News: डॉक्टर सहारे की याचिका खारिज, स्टे लिया वापस स्वास्थ्य मंत्री ने किया था निलंबित
- मजाक चल रहा है क्या… पहले मुख्य सचिव ने संविदा सफाई कर्मियों को हटाने का दिया आदेश, अब विशेष सचिव नगर विकास ने तय किया वेतन, करना क्या चाहता UP का ‘नकारा सिस्टम’?
- Vishvaraj Singh Mewar आज करेंगे एकलिंगनाथजी के दर्शन, विवाद की आशंका; सिटी पैलेस क्षेत्र में धारा 163 लागू
- शर्मनाक…T20I मैच में महज 7 रनों पर सिमट गई इस देश की टीम, किसने की ऐसी दुर्गति?