भोपाल। मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, पश्चिम रेलवे उज्जैन से सीहोर के बीच तीन विशेष ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन 26 अगस्त तक चलेंगी। यह गाड़ियां शुजालपुर और मक्सी स्टेशन पर दोनों दिशाओं में दो मिनट के लिए रुकेंगी। आइए जानते है इन स्पेशल ट्रेनों का पूरा शेड्यूल…

एमपी के सीहोर से उज्जैन के बीच तीन स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसका परिचालन विशेष किराए पर किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि उज्जैन और सीहोर के बीच यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। इस सुविधा से हजारों यात्रियों को फायदा होगा।

ये भी पढ़ें: MP TRAIN NEWS: अनूपपुर से गुजरने वाली 3 दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित, इतने दिनों के लिए बंद रहेगा रेलमार्ग, यहां देखें पूरी लिस्ट

17 अगस्त से तीनों विशेष ट्रेन की सुविधा मिलना शुरू हो गई है। सीहोर से पहले ट्रेन 11:30 बजे चलकर शुजालपुर 12.20 बजे, मक्सी 13.15 बजे और उज्‍जैन 14.30 बजे आगमन होगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09325 उज्‍जैन-सीहोर स्पेशल उज्‍जैन से प्रतिदिन 16.00 बजे चलकर मक्सी 16.48 बजे, शुजालपुर 17.45 बजे और सीहोर 18.50 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 10-10 फेरे चलेगी।

दो अन्य विशेष ट्रेन का टाइम टेबल

गाड़ी संख्या 09330 सीहोर-उज्जैन स्‍पेशल सीहोर से प्रतिदिन 20.30 बजे चलकर शुजालपुर 21.20 बजे, मक्सी 22.20 बजे और उज्‍जैन 23.10 बजे आएगी। इसी प्रकार सीहोर-उज्जैन सुपरफास्ट स्पेशल सीहोर से प्रतिदिन 14.20 बजे चलकर शुजालपुर 15.10 बजे, मक्सी 16.00 बजे एवं उज्‍जैन 16.45 बजे आएगी। दोनों ट्रेन 10 फेरे चलेगी।

ये भी पढ़ें: MP में CBI का छापा: NCL अधिकारियों के ठिकानों पर दी दबिश, 32 करोड़ की मिली प्रॉपर्टी, साढ़े 5 करोड़ नगद बरामद, सप्लायर गिरफ्तार

आपको बता दें कि रेल यात्रियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। पश्चिम रेलवे मंडल ने सीहोर में लगने वाले मेले को दृष्टिगत रखते हुए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m