Stree 2 Box Office Collection: 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ बिजनेस कर रही है। ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने तीन बड़ी फिल्म ‘पठान’, ‘एनिमल’ और ‘KGF 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। फिल्म ने रिलीज के 3 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
आंकड़ों के मुताबिक, स्त्री 2 ने प्रीव्यूज मिलाकर पहले दिन 60.3 करोड़ की कमाई के साथ अपनी ओपनिंग की थी। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 31.4 करोड़ रुपए रहा। वहीं तीसरे दिन यानि पहले शनिवार को 44 करोड़ रुपए कमाए और अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 135.7 करोड़ रुपए हो गया है।
‘स्त्री 2’ ने अपने तीन दिन के कलेक्शन के साथ एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म इस साल (2024) की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ है तो दूसरे नंबर पर अजय देवगन और आर माधवन की ‘शैतान’ है। वहीं अब स्त्री 2 ने शरवरी वाघ की मुंज्या को पीछे छोड़करा तीसरा स्थान अपने नाम कर लिया है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक