मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में बढ़ती चोरियों के बीच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक सूने मकान में चोरी की नीयत से घुसे बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात को अंजाम देने से पहले ही आरोपियों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में पुरानी चोरी का भी खुलासा हुआ है। जिसके बाद बदमाशों के पास से करीब 75 लाख के जेवर बरामद कर लिए गए हैं। 

उपमा में इल्ली: रेलवे के खाने में फिर निकला कीड़ा, हरी मिर्च की तरह आई नजर, यात्रियों ने हंगामा

दरअसल लालबाग पुलिस को सूचना मिली थी कि बैंक कॉलोनी के सूने मकान में 2 संदिग्ध घुसे हैं। इसकी सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को मकान की दीवार के पास छिपे हुए पाया गया। बदमाशों को पूछताछ के लिए लालबाग थाने लाया गया, जहां उन्होंने चोरी की नीयत से घर में घुसने की बार कबूल कर ली। 

गुटखा व्यापारी से 8 लाख की लूट: DIG के बंगले के नजदीक हुई वारदात, काला कपड़ा पहनकर बाइक में आए थे बदमाश

8 महीने पहले भी सूने मकान में की थी सेंधमारी

बदमाशों से पूछताछ में यह खुलासा भी हुआ है कि उन्होंने 7-8 माह पहले भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने चोरी किये गए जेवरात को इंदिरा कॉलोनी पब्लिक स्कूल के पीछे खंडहर में छिपाया था जिसे जब्त कर लिया गया है। जेवरात की कीमत लगभग 75 हजार रुपये बताई जा रही है। वहीं  दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर खंडवा जेल भेज दिया गया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m