मथुरा. रक्षाबंधन के एक दिन पहले ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ के दबाव के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इस स्थिति के चलते 68 वर्षीय मानचंद पुत्र गोंदीराम, जो कुरुक्षेत्र के शाहबाद निवासी थे, मंदिर के अंदर बेहोश हो गए.
सुरक्षाकर्मी और डॉक्टर उन्हें मंदिर में ही इलाज देने की कोशिश की, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें सौ शैय्या अस्पताल के लिए रेफर किया गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक जांच के अनुसार उनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हो सकती है.
इसे भी पढ़ें – ‘मौत’ की ठोकर: पिकअप को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर 3 लोगों की चली गई जान, 2 गंभीर घायल
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भीड़ के कारण ऐसी घटना घटी हो. इससे पहले भी कई बार श्रद्धालुओं के बेहोश होने की खबरें आई हैं. 10 दिन पहले हरियाली तीज के मौके पर भीड़ के कारण छह श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई थी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक