![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
देवेंद्र चौहान, भोजपुर (रायसेन)। मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसल इन दिनों बुलंद है। इसी बीच भोजपुर में बीती रात अज्ञात चोरों ने अशोक विहार कॉलोनी और शारदा नगर में दो सूने मकानों को निशाना बनाया और लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
औबेदुल्लागंज थाने से महज 500 मीटर दूरी पर स्थित शिव दिग्विजय कॉलोनी में मनीष पटेल और शारदा नगर में अंकित मालवीय अपने घरों में ताला लगाकर बाहर गए हुए थे। लौटने पर उन्हें घरों के ताले टूटे हुए मिले, जिससे उन्हें चोरी की जानकारी मिली।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम को बुलाया गया। टीम ने घरों की बारीकी से जांच की और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। कुछ कैमरों में अज्ञात चोरों की तस्वीरें कैद हुई हैं।
एक रात में दो मकानों में लाखों रुपए की चोरी ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है और चोरों की पहचान के लिए प्रयास जारी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक