Rajasthan News: आज यानी 19 अगस्त को रक्षाबंधन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिलाओं और बेटियों को तोहफा दिया है. सरकार की ओर से महिलाओं और बालिकाओं के लिए राजस्थान रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगी. रक्षाबंधन के दिन प्रदेश की सीमाओं में कहीं भी महिलाएं निशुल्क यात्रा कर सकेंगी. 1 दिन के लिए नि:शुल्क सुविधा रहेगी.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इस निर्णय से बालिकाओं और महिलाओं को राजस्थान रोडवेज की समस्त श्रेणी की बसों (वातानुकूलित, वॉल्वो और अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों के अतिरिक्त) में राजस्थान राज्य की सीमा में निःशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को निशुल्क बस सुविधा के व्यय का पुनर्भरण राज्य सरकार की ओर से निःशुल्क यात्रा पुनर्भरण मद में उपलब्ध प्रावधान में से किया जाएगा.
रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक राजस्थान रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में महिलाओं और बालिकाओं को नि:शुल्क यात्रा सुविधा दी गई है. वातानुकूलित, वॉल्वो और अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों में यात्रा फ्री नहीं होगी. राजस्थान की सीमा में ही निशुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा. राजस्थान से बाहर जाने के लिए टिकट चार्ज देना पड़ेगा. 18 अगस्त रात 12:00 से 19 अगस्त रात 11:59 बजे तक महिलाओं और बालिकाओं के लिए रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा रहेगी.
वहीं रोडवेज प्रशासन की ओर से महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है, ताकि महिलाओं को लाइन में खड़े रहकर परेशान नहीं होना पड़े. रोडवेज बसों में बैठाने के लिए अलग से कर्मचारी लगाए गए हैं, ताकि सुव्यवस्थित तरीके से महिला यात्रियों को बसों में बैठाया जा सके. रक्षाबंधन के दिन परिचालक बालिकाओं को नि:शुल्क यात्रा टिकट जारी करेंगे. परिचालकों की ओर से एक दिन के लिए नि:शुल्क यात्रा के लिए टिकट जारी करेंगे.
ये खबरें भी पढ़ें
- मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- भारत जोड़ो यात्रा की तरह ‘हमें बैलेट पेपर के लिए यात्रा निकालनी चाहिए’
- मनपसंद रिश्ता न करने पर कातिल बनी ‘पापा की परी’, शूटरों से करवा दी पिता की हत्या, मां ने भी दिया साथ, सनसनीखेज हत्याकांड से उठा पर्दा
- शिवपुरी में दलित की हत्या पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा: अरुण यादव बोले- प्रदेश में लॉ एंड आर्डर वेंटिलेटर पर
- CG News: डॉक्टर सहारे की याचिका खारिज, स्टे लिया वापस स्वास्थ्य मंत्री ने किया था निलंबित
- मजाक चल रहा है क्या… पहले मुख्य सचिव ने संविदा सफाई कर्मियों को हटाने का दिया आदेश, अब विशेष सचिव नगर विकास ने तय किया वेतन, करना क्या चाहता UP का ‘नकारा सिस्टम’?