लखनऊ. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला करते हुए कहा कि संविधान की मूल भावना से खिलवाड़ करने वाले ही आज उसे कलंकित कर रहे हैं. चौधरी ने अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सपा के नेता केवल अपने परिवार और वोट बैंक के बारे में चिंतित हैं, जबकि भाजपा सरकार हर वर्ग के लिए समान रूप से कार्य कर रही है और किसी के साथ भेदभाव नहीं कर रही है.
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार गुंडों, बदमाशों, और माफिया पर कठोर कार्रवाई करेगी और प्रदेश को भयमुक्त बनाने के लिए किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरतेगी. उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में भर्ती और तैनातियों में केवल एक जाति के लोगों को ही प्राथमिकता दी जाती थी और पिछड़ा वर्ग को सिर्फ वोट बैंक के रूप में देखा जाता था. चौधरी ने यह भी स्पष्ट किया कि 69 हजार भर्ती मामले में न्यायालय के आदेशों के अनुसार विभाग समीक्षा कर रहा है और भाजपा सरकार नियमों के अनुसार कार्य कर रही है.
इसे भी पढ़ें – आग ने मचाई तबाही, कांच कारखाने में लगी भीषण आग, कई लाख के नुकसान की आशंका
उन्होंने कहा कि संविधान द्वारा प्रदत्त आरक्षण का पूरी तरह से पालन किया जाएगा और सभी जातियों और वर्गों को समान अवसर प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई. सपा सरकार में आयोग और बोर्डों में तैनातियों पर आरोप लगाते हुए चौधरी ने कहा कि तब भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप थे, जो अब स्पष्ट हो चुके हैं. भाजपा का लक्ष्य सभी वर्गों को समान अवसर देना और उन्हें आगे बढ़ाना है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक