पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एनसीएल (NCL) में कल से चल रही छापेमारी में बड़ी बाते सामने निकल कर आई। बताया जा रहा है कि सीबीआई (CBI) जबलपुर में डीएसपी के पद पर पदस्थ जाय जोसेफ डामले को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। इन पर पहले भी कार्यवाही के दौरान घूस लेने का आरोप है।
550 करोड़ के घोटाले की शिकायत सीबीआई दिल्ली को मिली थी। जिसके बाद कल से सीबीआई की टीम डीएसपी को अपने साथ जबलपुर से लेकर सिंगरौली पहुंच घोटाले में जुड़े लोगो के यहां छापे मार कार्यवाही कर रही है। सूत्रों की माने तो दो पूर्व एनसीएल सीएमडी पीके सिन्हा व भोला सिंह सहित सीजेएम जयंत परियोजना मुरली से भी सीबीआई सवाल जवाब के लिए तलब कर सकती है।
इन अधिकारियों से रवि सिंह संविदकार की काफी नजदीकियां थी। कल देर शाम जिला न्यायालय में डीएसपी और रवि सिंह को पेश किया गया था। जिसे न्यायालय ने सीबीआई को रिमांड पर सौंप दिया है। आज सुबह से ही सीबीआई की टीम एनसीएल निदेशक तकनीकी योजना एवं परियोजना सुनील प्रसाद एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी रविंद्र प्रसाद के घर पर छापे मार की कार्रवाई में लगी हुई है। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि कल सीबीआई की दस्तक होने के बाद से ही मुख्य सतर्कता अधिकारी रविंद्र प्रसाद अपने घर से नदारद है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक