Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. फिलहाल अभी बारिश से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज 19 अगस्त को राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. बाकी, जिलों में भी मध्यम से तेज बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग के निदेश डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि आज और कल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश की संभावना है. मंगलवार को पांच जनपदों में भारी वर्षा के आसार हैं. उन्होंने लोगों से सावधानी एंव सतर्कता बरतने की अपील की है.

Uttarakhand Weather: गौरतलब है कि उत्तराखंड में पिछले दिनो हुई मूसलाधार बारिश के चलते अभी भी प्रदेश की दर्जनों सड़के बंद पड़ी है. वहीं उत्तराखंड के लोगों को अभी बारिश से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है. आसमान से मेघराज लोगों पर मेहरबान नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: CM धामी ने हजारों से बहनों से बंधवाई राखी, कहा- विकास में मातृशक्ति निभा रहीं अहम भूमिका

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक