सुरेश परतागिरी, बीजापुर। पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे राशन सामग्री की बड़ी खेप को पकड़ा है. यह कार्रवाई थाना पामेड़ की पुलिस की ओर से की गई, जिसमें चावल, चना, महुआ, और टोरा जैसी सामग्री बरामद की गई है. पुलिस ने ट्रक से 50 बोरी चावल, 20 बोरी चना (प्रत्येक बोरी में 50 किलो) महुआ 100 और टोरा 50 बोरी (प्रत्येक बोरी में 40 किलोग्राम) जब्त किया है.

जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की अवैध रूप से राशन सामग्री की सप्लाई की जा रही है. जिसके आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा. बरामद सामग्री को वाहन चालक कृष्णा अनमुल निवासी केसईगुड़ा थाना मद्देड के कब्जे से जब्त किया गया. पूछताछ करने पर वाहन चालक ने बताया कि उक्त सामग्री को चेरला ले जाना था और वाहन शशिकला ट्रेडर्स आवापल्ली का है. लेकिन मौके पर उपरोक्त सामग्री के परिवहन के संबंध में उसने कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाया. जिसके बाद थाना प्रभारी पामेड़ ने धारा 106 भारतीय नागरीक सुरक्षा संहिता (BNNS) के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई और मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में धारा 106 बीएनएस के तहत एक अलग एफआईआर दर्ज की गई है और सामग्रियों को जब्त किया गया है.