धर्मेंद्र ओझा,भिंड । भिंड से एक दुखद खबर सामने आई है। आर्मी के जवान और भिंड के लाल अवधेश शर्मा, जो जम्मू बॉर्डर पर अपनी ड्यूटी निभा रहे थे, अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती किए गए थे। जहां उन्होंने बरेली के अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।

कमजोर दिल वाले न देखें ये VIDEO: स्टंटबाज ऑटो चालक ने बीच सड़क दिखाया मौत का खेल, किया कुछ ऐसा कि थम गईं लोगों की सांसे

आज उनका पार्थिव शरीर भिंड शहर के अशोक नगर स्थित उनके निवास पर पहुंच गया है, जहां से सेना के जवानों के साथ उनके गृह ग्राम निवारी के लिए पार्थिव शरीर रवाना किया गया। रक्षाबंधन के दिन सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

दलित महिला से दिग्विजय सिंह ने बंधवाई राखी, 2 महीने पहले हो गई थी अंजना की मौत

अवधेश शर्मा अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और दो मासूम बच्चियों को छोड़ गए हैं, जो उनके इस आकस्मिक निधन से गहरे शोक में हैं। शाहिद के गृह गांव निवारी में अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, जो अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई देने के लिए एकत्र हो रहे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m