शिवम मिश्रा, रायपुर। रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में जमीन कारोबारी के घर हुई 18 लाख रुपए की डकैती की खबर पूरी तरह झूठी साबित हुई है. मामला कुछ और ही था। दरअसल, एक तांत्रिक ने महिला के पति-पत्नी के आपसी विवाद का फायदा उठाकर अनुष्ठान के नाम पर 30 लाख रुपए की मांग की. तांत्रिक ने महिला को डराया कि उसके पति द्वारा किए जा रहे एक बड़े अनुष्ठान के कारण उसके दोनों बच्चों और उसकी मौत हो जाएगी. महिला ने तांत्रिक के कहने पर पहले ही अपने पति के पैसे और जेवर तांत्रिक को दे दिए और फिर डकैती की झूठी शिकायत पुलिस में कर दी.

बता दें कि इस मामले में आरोपी तांत्रिक विजय पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से 14 लाख रुपए नकद और जेवर जब्त किए हैं. तांत्रिक के खिलाफ अवैध वसूली की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है. CSP उरला मणिशंकर चंद्रा के मुताबिक महिला ने पुलिस को बताया कि रात 3 बजे चार चोर, काले कपड़े पहने और एक 6 फीट लंबा, घर में घुसे. उन्होंने उसे बांधकर सारे पैसे और जेवर लूट लिए. महिला का कहना था कि वह और बच्चे एक कमरे में सो रहे थे, जबकि पति दूसरे कमरे में था.

इसके बाद टीम ने जब घटना स्थल पर जाकर जांच की, तो परिवार के बयान और घटनास्थल की जानकारी मेल नहीं खा रही थी. डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को बुलाने के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला तो पुलिस ने दोंनो पति-पत्नी से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें पता चला की महिला ने ही तांत्रिक को पैसे दिए थे.

आस-पड़ोस के लोगों के अनुसार, पति-पत्नी में अक्सर अनबन होती रहती थी. तांत्रिक विजय पांडेय ने इसी अनबन का फायदा उठाकर महिला को भड़काया और झूठी डकैती की साजिश रची. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने प्राप्त रकम से दो नई स्कूटी खरीदी, जो उसने अपने परिवार के नाम पर खरीदी थी. इन गाड़ियों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक