लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में हम समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर कहीं कोई दिक्कत नहीं है। वहीं उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि गठबंधन उपचुनाव की 10 सीट जीतने जा रहा है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बड़ा बयान सामने आया है। 69000 शिक्षक भर्ती को लेकर उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला हैं। अजय राय ने कहा कि यह सरकार आरक्षण विरोधी है। भर्ती को लेकर सरकार की मंशा ठीक नहीं है। डिप्टी सीएम दिल्ली की स्क्रिप्ट पर बोलते हैं, ‘जितना दिल्ली से बोला जाता है केशव उतना करते हैं।’

ये भी पढ़ें: UP By-Elections 2024: चंद्रशेखर आजाद ने इन सीटों पर किया प्रत्याशियों के नाम का ऐलान, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

वहीं यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हम समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर उपचुनाव लड़ेंगे। सीट बंटवारे को लेकर कहीं भी कोई दिक्कत नहीं है। इसके साथ ही अजय राय ने विधानसभा की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस और सपा गठबंधन की जीत का दावा भी किया है।

ये भी पढ़ें: UP By-Elections 2024: फूलपुर सीट से BSP ने चला बड़ा दांव, मायावती ने उतारा दलित प्रत्याशी