Karun Nair Century in Maharaja T20 League: टीम इंडिया से बाहर चल रहे करुण नायर ने महाराजा टी20 लीग 2024 में तूफानी शतक ठोका है. ये वही करुण नायर हैं, जिन्होंने टेस्ट डेब्यू सीरीज में भारत के लिए तिहरा शतक ठोका था. पिछले 7 साल से वो लाइमलाइट से दूर थे, लेकिन अब वो नए अवतार में दिख रहे हैं.

Karun Nair Century in Maharaja T20 League: करुण नायर…वो खिलाड़ी जिसने घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाए. फिर साल 2016 में भारत के लिए अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में ही तिहरा शतक ठोका…लेकिन ट्रिपल सेंचुरी जमाने के बाद उन्हें सिर्फ तीन टेस्ट मिले और चयनकर्ताओं ने भुला दिया. वो ऐसे ड्रॉप हुए की फिर कभी वापसी नहीं हुई. पिछले 7 साल से टीम इंडिया में वापसी की कोशिश में जुटे करुण ने टी20 में कमाल किया है. उन्होंने 19 अगस्त को महाराजा टी20 लीग में तूफानी शतक ठोक एक बार फिर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है.

महाराजा टी20 लीग 2024 में करुण नायर का नया अवतार देखने को मिल रहा है. इस लीग के 10वें मैच में 48 गेंदों पर 124 रन ठोक तबाही मचाई और अपनी टीम को 27 रन से जिताने में अहम योगदान दिया. इस शतक से पहले पिछले मैच में भी करुण ने महज 35 गेंद में 66 रन ठोक दिए थे. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले करुण ने ऐलान कर दिया है कि वो इस बार अलग ही रंग में दिखेंगे.

दरअसल, महाराजा टी20 लीग 2024 का 10वां मैच मैसूर वॉरियर्स और मैंगलोर ड्रैगंस के बीच हुआ, जिसमें मैसूर की टीम ने 27 रनों से जीत हासिल की. मैसूर टीम की कमान संभाल रहे कुरण ने तूफानी शतक ठोका. उन्होंने लगभग 260 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. करुण ने 48 गेंदों पर 13 चौके और 9 तूफानी छक्के ठोके और गेंदबाजों के होश उड़ा दिए.

2016 में छाए थे करुण नायर

करुण नायर की सबसे ज्यादा चर्चा तब हुई जब उन्होंने 2016 में भारत के लिए टेस्ट में तिहरा शतक ठोक दिया. ये त्रिपल सेंचुरी इंग्लैंड के खिलाफ आई थी. उन्होंने 381 गेंदों में 303 रन बनाए थे. वो भारत के लिए टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले वीरेंद्र सहवाग के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं. इस ट्रिपल सेंचुरी के बाद करुण को 3 टेस्ट ही खेलने का मौका दिया गया और फिर उन्हें बाहर कर दिया गया, जिसके बाद करुण की कभी टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई.

7 साल से नहीं मिला मौका

करुण नायर 7 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. साल 2017 में उन्होंने आखिरी टेस्ट खेला था. भारत के लिए 7 टेस्ट में वो 374 रन बना चुके हैं. 2 वनडे में उनके नाम 46 रन हैं. इस खिलाड़ी को टी20 में डेब्यू का मौका नहीं मिला.