रायपुर. छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में सत्ता में आने के साथ ही कांग्रेस सरकार की किसानों की कर्ज माफी की घोषणा पर राहुल गांधी ने कहा कि मैने सरकार बनाने के 10 दिनों के अंदर किसानों की कर्ज माफी का वायदा किया था, लेकिन हमारी सरकार के आते ही हमने दो राज्यों में छह घंटे के अंदर अपना वादा पूरा कर दिया है, तीसरे राज्य में भी जल्द करेंगे. अब मोदी सरकार पर भी हम दबाव डालकर किसानों का कर्ज माफ कराएंगे.
मंगलवार को संसद के गलियारों में पत्रकारों से चर्चा करते हुए राहुल गांधी ने किसानों की कर्ज माफी को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी ने 15 उद्योगपतियों का 35 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया है. अकेले अनिल अंबानी पर 45 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है. चार सालों के दौरान मोदी सरकार के पास अवसर था कि वे किसानों का कर्जा माफ करें या फिर अपने अमीर मित्रों की मदद करें. लेकिन उन्होंने किसानों की एक पैसे की भी मदद नहीं की.
राफेल विमान सौदे के मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए फैसले पर पीएस को कैग की रिपोर्ट दिए जाने को लेकर की गई टिप्पणी पर मोदी सरकार के टाइपो इरर कहे जाने की बात पर राहुल गांधी ने कहा कि टाइपो इरर की अभी शुरुआत है. आने वाले दिनों में इसी तरह अनेक प्रकरणों में टाइपो इरर नजर आएंगे. उन्होंने नोटबंदी को दुनिया का सबसे बड़ा स्कैम बताते हुए कहा कि यह मोदी ने अपने मित्रों जय शाह, अमित शाह और अन्य को फायदा देने के लिए किया था.
कमलनाथ के बयान पर काटी कन्नी
राहुल गांधी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कमलनाथ के उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग नौकरी छिनने के बयान पर कन्नी काटते हुए कहा इसका मैं अध्ययन करने के बाद ही कुछ कह पाउंगा. इस समय जवाब नहीं दे सकता. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कमलनाथ ने उद्योगों को नौकरी में स्थानीय युवाओं को 70 फीसदी स्थान देने पर ही छूट देने की घोषणा की थी, जिसके बाद उनकी उत्तर प्रदेश और बिहार वाली टिप्पणी सामने आई थी.