रायपुर. छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के साथ-साथ सत्ताशीन नेताओं के साथ-साथ सत्ताच्युत नेताओं के भी सोशल मीडिया में उनके प्रोफाइल भी बदल रहे हैं. इनमें सबसे पहला नाम डॉ. रमन सिंह का है, जिन्होंने मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देने के बाद अपने ट्विटर प्रोफाइल में परिवर्तन करते हुए छत्तीसगढ़ महतारी का बेटा लिखा है.
पद जाने के बाद उसका मोह लंबे समय तक बरकरार रहता है. लेकिन डॉ. रमन सिंह उस तरह के नेता नहीं है, इसलिए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने अपने ट्विटर प्रोफाइल में भी जल्द ही बदलाव कर दिया है. वे चाहते तो पूर्व मुख्यमंत्री भी लिख सकते थे, लेकिन उन्होंने गरिमा को कायम रखते हुए करते हुए अपने आप को छत्तीसगढ़ महतारी का बेटा बताया है.
भूपेश बघेल का भी प्रोफाइल बदला
ट्विटर पर केवल डॉ. रमन सिंह का ही प्रोफाइल नहीं बदला है. नवनियुक्त मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपने ट्विटर प्रोफाइल को बदल दिया है, जिसमें अब छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री लिखा गया है. लेकिन उनके ट्विटर कवर पेज में कोई बदलाव नहीं आया है, अभी भी पुराना तेवर नजर आता है, जिसमें ‘वो लूट रहे हैं, सपनों को मैं चैन से कैसे सो जाऊं’ की बात कही गई है.