कुमार इंदर, जबलपुर। कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में जूनियर डॉक्टरों की प्रदेशव्यापी हड़ताल को लेकर दायर याचिका पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में मंगलवार को भी सुनवाई हुई। एक्टिंग चीफ जस्टिस की युगलपीठ ने शनिवार को कोर्ट के आदेशों का पालन करने पर डॉक्टरों की सराहना की। कहा गया कि इस मामले को स्वतः संज्ञान लेकर सुप्रीम कोर्ट खुद ही सुनवाई कर रहा है। डॉक्टरों की सभी समस्याओं और शिकायतों को सुना जा रहा है ऐसे में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद भी यदि कोई शिकायतें बचती हैं तो इन्हें सुनने के लिए मध्यप्रदेश हाईकोर्ट तैयार है।

एमपी हाईकोर्ट ने इस पूरे मामले की अगली सुनवाई 27 अगस्त नियत की है। इस दिन डॉक्टरों की बचे हुए उन मुद्दों और समस्याओं पर सुनवाई होगी जो सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान बच जाते हैं। शनिवार को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल पर सख्त रुख अपनाया था और हड़ताल खत्म कर तत्काल काम पर लौटने के निर्देश दिए थे। कोर्ट के निर्देशों के बाद जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म कर दी थी। पिछली सुनवाई के दौरान मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने डॉक्टरों की समस्याओं और उनकी शिकायतों की सुनवाई के लिए 20 अगस्त की तारीख नियत की थी जिसके तहत मंगलवार को एक्टिंग चीफ जस्टिस की युगल पीठ ने सभी पक्षों को सुनने के बाद यह प्रतिबद्धता जाहिर की, कि डॉक्टरों की सुरक्षा के मुद्दे पर हाईकोर्ट पूरी तरह गंभीर हैं। जानकारी अभिषेक पांडे – याचिकाकर्ता के वकील ने दी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m