Kabaddi Player Death : बनूड़ के प्रतिष्ठित कबड्डी खिलाड़ी जगदीप मीनू की असामयिक मृत्यु से खेल जगत में शोक की लहर है. कुछ दिन पहले, जब जगदीप मवेशियों के लिए चारा काटने गए थे, तब उन्हें सांप ने काट लिया था. उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया. कल देर रात, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.


जगदीप मीनू, जो मात्र 30 वर्ष के थे, अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं. स्थानीय पार्षद भजन लाला नंदा ने बताया कि मीनू ने अपने करियर की शुरुआत 45 किलोग्राम वर्ग से की थी और तब से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. श्री चमकौर साहिब अकादमी में चयन होने के बाद उन्होंने विडो स्टोन कबड्डी खेलना शुरू किया. हालांकि, साथी खिलाड़ी के साथ विवाद के चलते उन्होंने अकादमी छोड़ दी और ओपन खिलाड़ी के रूप में खेलना जारी रखा.


हाल ही में, मीनू ने मुंबई में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में पंजाब टीम का प्रतिनिधित्व किया था, जहां उनकी टीम दूसरे स्थान पर रही थी. उनकी इस असामयिक मृत्यु से खेल जगत की कई हस्तियों ने गहरा दुख प्रकट किया है.