बेगूसराय। ढाई अक्षर के ‘प्रेम’ में कई रहस्य छुपे हैं। कभी-कभी यह रहस्य जब सामने आते है तो बेहद चौंकाने वाले खुलासे होते है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सुर्खियों में है। दरअसल, नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर को अपनी ही भतीजी के साथ प्यार हो गया। बताया गया कि दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली। लेकिन विवाह के बाद दोनों की मुश्किलें बढ़ गई। उनके घर वालों ने अपहरण का केस दर्ज कराया, फिर क्या था, दोनों ने थाने पहुंचकर मामले का खुलासा किया है। आइए जानते है इस अनोखी प्रेम कहानी की पूरी दास्तां…
यह पूरा मामला बिहार के बेगूसराय का है। जानकारी के मुताबिक, वैशाली नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर शिव शक्ति कुमार (31) अपने ही भाई की बेटी यानि भतीजी सजल सिंधु (24) को दिल दे बैठे। दोनों ने घर से भागकर 14 अगस्त को खगड़िया के कात्यायनी मंदिर में शादी भी कर ली। जिसके बाद उनके परिवार में बवाल मच गया। परिजनों ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज करा दिया।
ये भी पढ़ें: पत्नी के मुकदमे से बचने के लिए पति ने रचा किडनैपिंग का झूठा ड्रामा, पत्नी पर दर्ज कराया केस, नाम बदलकर रह रहा था
बवाल मचने के बाद दोनों थाने पहुंचे। जहां सजल ने अपनी प्रेम कहानी का खुलासा करते हुए कहा कि ‘हमने प्यार किया है कोई गुनाह नहीं। साल 2015 से हम दोनों एकदूसरे के संपर्क में हैं। हमारे पैतृक आवास एक ही जगह पर हैं। 2015 में मैं बीएचयू बनारस के सेंट्रल हिंदू गर्ल स्कूल में इंटर की पढ़ाई करने के लिए गई। शिव शक्ति पीजी करने गए थे। यहीं पर हम मिले, दोस्ती कब प्यार में बदल गई, पता ही नहीं चला।’ सजल का कहना है कि वह शिव शक्ति से पिछले 10 साल से प्यार कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: तलाक मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की बड़ी टिप्पणी, बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल को लेकर कही ऐसी बात कि छिड़ी बहस
वहीं भतीजी से शादी करने वाले शिव शक्ति ने कहा कि ‘हम लोगों ने प्रेम विवाह किया है, कोई अपहरण नहीं हुआ है। यहां अनैतिक कार्यों का कोई मुद्दा नहीं है। हमें बस यही सहयोग चाहिए कि वो हमारा सहयोग करें और हमें सुरक्षा मुहैया कराएं। ताकि हम लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें। आपको बता दें कि डिप्टी कमिश्नर शिव शक्ति हाजीपुर जिले के सदर थाना के मनुआ गांव निवासी रामा शंकर राय के बेटे हैं। जबकि प्रेमिका सजल सिंधु पीजी की छात्रा हैं, वह हाजीपुर मनुआ गांव निवासी प्रो. विजय कुमार राय की बेटी हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक