इन कपड़ों को पहनकर न चलाएं कार, वर्ना भरना पड़ेगा भारी-भरकम चालान
एआई से लैस सर्विलांस कैमरों ने ट्रैफिक पुलिस का तो काम आसान किया है
लेकिन लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है.
भारत के सिलिकॉन वैली नाम से मशहूर बेंगलुरु में तो टेक का इस्तेमाल स्वाभाविक है.
कर्नाटक में बेंगलुरु व मैसूर समेत कई शहरों में ट्रैफिक पुलिस एआई कैमरे का इस्तेमाल कर रही है.
सही लेन में ड्राइव करना हो, हेलमेट लगाकर बाइक चलाना हो,ऐसे कई मामलों में कैमरे ने काम को आसान किया है.
वहीं उल्लंघन होते ही कैमरे में तस्वीर आ जाती है और चालान कट जाता है.
कर्नाटक में खासतौर पर बेंगलुरु और मैसूर जैसे शहरों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं.
जहां गाड़ी चलाते समय डार्क कलर की शर्ट या टी-शर्ट पहनी हुई थी.
इस पर भी लोंगो को चालान भरना पड़ गया.