Stree 2 में सरकटा के रोल के पीछे छिपा है ये असली चेहरा, जानिए कौन है वो शख्स जो द ग्रेट खली से भी है लंबा
15 अगस्त को राजकुमार राव,पंकज त्रिपाठी, श्रद्धा कपूर और अभिषेक बेनर्जी की रिलीज हुई फिल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस में काफी धूम मचा रही है.
Stree 2 में सरकटे के आंतक ने भी जबरदस्त तरीके से खौफ पैदा कर रखा है. सरकटा स्त्री की तरह मर्दों को नहीं बल्कि लड़कियों और औरतों के निशाना बनाता है. इसके साथ ही ‘चंदेरी’ में तांडव मचाता है.
‘चंदेरी’ गांव में तांडव मचाने वाले भयानक भूत के पीछे असल चेहरा कौन सा है हर कोई जानने के लिए बेताब है.
आइए जानते हैं सरकटा का खौफनाक किरदार निभाने वाले चेहरे के पिछे कौन सा एक्टर है.
स्त्री 2 फिल्म में सरकटा का भूमिका निभाने वाले सुनील कुमार हैं जो जम्मू के रहने वाले हैं. लोग उन्हें 'जम्मू का द ग्रेट खली' बुलाते हैं.
सुनील कुमार खली से लंबे हैं. द ग्रेट खली जहां 7 फीट 1 इंच लंबे हैं तो वहीं सुनील की लंबाई 7 फीट 6 इंच है.
सिरकटा कुमार जम्मू-कश्मीर पुलिस में कांस्टेबल हैं और कुश्ती भी खेलते हैं. उनकी अंगूठी का नाम ‘द ग्रेट अंगार’ है.
सुनील कुमार हैंडबॉल और वॉलीबॉल खेलते थे और उन्हें खेल कोटे के तहत पुलिस विभाग में नौकरी मिली है. 2019 में उन्होंने WWE ट्राइआउट में भी हिस्सा लिया था.
सरकटा के लिए उन्हें कैसे चुना गया, तो उन्होंने बताया, ‘कास्टिंग टीम ने उन्हें ढूंढा. टीम ऐसी ऊंचाई वाला एक आदमी चाहते थे और वह इसके लिए सही थे.
हालांकि फिल्म में सुनील के बॉडी शॉट्स का इस्तेमाल किया जबकि सरकटा का चेहरा सीजीआई के माध्यम से तैयार किया गया था.