paris olympics में विनेश फोगाट: जानिये महिलाओं के लिए वज़न घटाना कितना मुश्किल
विनेश फोगाट बुधवार को अपना फ़ाइनल मुक़ाबला खेलने वाली थीं
लेकिन सुबह उनका वज़न किया गया तो तय वज़न से 100 ग्राम ज़्यादा था.
विनेश फोगाट के अयोग्य करार दिए जाने के बाद यह बहस भी चल पड़ी है
कि क्या एक दिन में वज़न कम या ज़्यादा हो सकता है.
भारतीय ओलंपियन बजरंग पूनिया के मुताबिक लड़की और लड़के में वज़न कम करने में काफ़ी अंतर होता है.
लड़कों को पसीना ज़्यादा आता है तो उनका वज़न जल्दी कम हो जाता है
विनेश पिछले छह महीने से थोड़ा पानी ले रही थीं और एक-दो रोटी खा रही थीं.
फ़ाइनल मुक़ाबले के पहले भी विनेश फोगाट ने वज़न को कम करने की कोशिश की थी
लेकिन आख़िर में उनका वज़न तय भार से ज़्यादा ही रहा.