Rajasthan News: राजस्थान में 2 सितंबर से चौथी और कोटा होकर पहली वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हो रहा है. यह सेमी हाई स्पीड वन्दे भारत ट्रेन, जो पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से निर्मित है, उदयपुर सिटी और आगरा कैंट के बीच चलेगी. कोटा के यात्रियों को भी अब इस ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा. यह ट्रेन कोटा से होते हुए उदयपुर और आगरा कैंट के बीच चलेगी और मंडल के कोटा, सवाई माधोपुर, और गंगापुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी.
नई वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को त्रि-साप्ताहिक आधार पर चलेगी. इस ट्रेन की अग्रिम आरक्षण बुकिंग शुरू हो चुकी है. 2 सितंबर को कोटा से आगरा कैंट की यात्रा के लिए सीसी कोच में 389 बर्थ और ईसी कोच में 31 बर्थ उपलब्ध हैं, जबकि कोटा से उदयपुर सिटी के लिए सीसी कोच में 388 बर्थ और ईसी कोच में 33 बर्थ उपलब्ध हैं. सीटों की उपलब्धता आरक्षण के आधार पर बदल सकती है.
कोटा मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य/जन संपर्क अधिकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 20981 उदयपुर सिटी-आगरा कैंट वन्दे भारत एक्सप्रेस सुबह 05:45 बजे उदयपुर सिटी से रवाना होकर, कोटा 09:50 बजे पहुंचेगी, सवाई माधोपुर 11:00 बजे पहुंचेगी, और गंगापुर सिटी 11:43 बजे पहुंचेगी.
यह ट्रेन दोपहर 14:30 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी. वापसी में, ट्रेन संख्या 20982 आगरा कैंट-उदयपुर सिटी वन्दे भारत एक्सप्रेस 15:00 बजे आगरा कैंट से रवाना होगी, गंगापुर सिटी 16:53 बजे, सवाई माधोपुर 17:38 बजे और कोटा 19:00 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन रात 23:45 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी. वन्दे भारत एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में राणा प्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, कोटा, सवाई माधोपुर, और गंगापुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी.
ये खबरें भी पढ़ें
- पंचायत भवन में सरपंच की ‘अश्लील पंचायत’: हाथों में शराब, फिल्मी गानों पर लड़कियों का अश्लील डांस, Video Viral
- OTT पर बढ़ती अश्लीलता को लेकर Arun Govil ने पूछा सवाल, कहा- परिवार के साथ बैठकर देखना दुश्वार …
- Lakhimpur kheri Case: पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे की बढ़ी मुश्किलें, आशीष मिश्रा पर गवाहों को धमकाने का आरोप, SC ने मांगा जवाब
- Ola की AI कंपनी ‘कृत्रिम’ को 134 करोड़ का निवेश, लेकिन अब तक नहीं हुई एक रुपये की कमाई…
- Motihari Accident: मोतिहारी में भीषण हादसा, एक शिक्षक की मौत, 3 शिक्षिका गंभीर रूप से घायल