राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। इस वर्ष मध्यप्रदेश में पहली बार श्रावण मास में आने वाले सभी तीज-त्यौहार उत्साहपूर्वक मनाये गये. रक्षा रक्षाबंधन पर्व पूरे सावन मास चलता रहा. भाई-बहनों के पवित्र रिश्तों का महापर्व राखी का त्यौहार मध्य प्रदेश में इस साल अनूठे अंदाज में देखने को मिला. प्रदेश में लगातार 19 दिन तक रक्षाबंधन पर्व की धूम रही. सीएम डाॅ मोहन यादव ने भोपाल में बहनों के लिए रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किए तो प्रदेश के अनेक हिस्सों में पहुंचकर 23 कार्यक्रमों में शिरकत की.  

केंद्र सरकार ने वापस लिया ‘लेटरल एंट्री’ भर्ती का विज्ञापन, सज्जन सिंह बोले- यह सामाजिक न्याय की जीत

2024 का श्रावण मास मध्य प्रदेश की बहनों के लिए बहुत ही खास रहा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेशभर में महिलाओं के लिए खास तौर पर रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किए गए. राखी पर आधारित कार्यक्रम एक अगस्त से शुरू हुए जो लगातार 17 अगस्त तक सतत जारी रहे. सीएम ने रक्षाबंधन श्रावण उत्सव की शुरुआत एक अगस्त को भगवान श्रीराम की नगरी चित्रकूट और सिंगरौली जिले के चितरंगी से की.

Election Breaking: MP में कांग्रेस नहीं उतारेगी उम्मीदवार, BJP प्रत्याशी कुरियन निर्विरोध जाएंगे राज्यसभा  

मुख्यमंत्री 23 कार्यक्रमों में शामिल हुए तो जिले और विधानसभाओं में हुए कार्यक्रमों में मंत्री, सांसद, विधायकों के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी शिरकत की. ऐसा पहली बार हुआ कि बहनों से राखी बंधवाने के लिए प्रदेश के मुखिया खुद दूर-दराज के इलाकों मे पहुंचे तो मंत्रियों ने भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर रक्षाबंधन पर्व मनाया. इस बीच लगी बारिश की झड़ी के साथ लगातार 19 दिन तक सावन के गीतों ने जुगलबंदी की.

कहां कहां पहुंचे मुख्यमंत्री

1 अगस्त को चित्रकूट और सिंगरौली जिले के चितरंगी। 
3 अगस्त को दमोह जिले के जबेरा और नरसिंहपुर। 
4 अगस्त को शाजापुर। 
5 अगस्त को बालाघाट। 
9 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास भोपाल। 
10 अगस्त को टीकमगढ़ और श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा। 
11 अगस्त को रवीन्द्र भवन भोपाल और मंडला। 
12 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास और बैतूल जिले के भैंसदेही। 
13 अगस्त को कुशाभाऊ ठाकरे हॉल भोपाल। 
16 अगस्त को ‍डिंडौरी और अनूपपुर। 
18 अगस्त को उज्जैन के सुमन गार्डन, शिवांजलि गार्डन, अवंतिका यूनिवर्सिटी मैदान एवं होटल सोलिटेयर। 
19 अगस्त को खाचरोद एवं नागदा। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m