देहरादून। उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है। इसे देखते हुए नागरिकों से सतर्क और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज बुधवार को देहरादून समेत नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में भी तेज बारिश होने के आसार हैं।
ये भी पढ़ें: जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर पायलट बाबा का निधन, अपोलो अस्पताल में ली अंतिम सांस
आज का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
उत्तराखंड में आज 21 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 27.46 और न्यूनतम तापमान 20.09 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। आर्द्रता 76% दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने 23 अगस्त तक प्रदेश के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार और अल्मोड़ा में भारी-बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इसके साथ लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक