अमृतसर. बाबा बकाला साहिब में सोमवार देर शाम को रखड़ पुन्निया मेले के दौरान निहंगों के तरना दल के काफिले में हुई फायरिंग की घटना में एक निहंग, धीरा सिंह, की मौत हो गई. यह घटना डीएसपी कार्यालय से कुछ दूरी पर घटी. फायरिंग के दौरान धीरा सिंह को दो गोलियां लगीं, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में सिविल अस्पताल बाबा बकाला ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई.


मेले के दौरान एक अन्य घटना में निहंगों के बीच झगड़ा भी हुआ, जिसमें एक निहंग घायल हो गया. एसपी अमृतसर ग्रामीण, हरिंदर सिंह गिल ने बताया कि बाबा बकाला में मेले के अवसर पर निहंग सिंहों की ओर से महल्ला निकाला जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में निहंग यहां पहुंचते हैं. घटना के समय घुड़सवार निहंग सिंहों का काफिला सिविल अस्पताल के पास से गुजर रहा था, जब दो गोलियों की आवाज सुनी गई. मृतक धीरा सिंह उर्फ किल्ली, गांव डडियाल, तरनतारन के निवासी थे.


दूसरी घटना बाबा बकाला से वडाला कलां जाने वाली सड़क पर घटी, जहां निहंगों के बीच लड़ाई हो गई. इस झड़प में एक निहंग का हाथ तलवार से कट गया. घायल की पहचान सुखविंदर सिंह, निवासी चीमा खुड्डी के रूप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है.