रायपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगामी छत्तीसगढ़ दौरे की तैयारी को लेकर आज रायपुर स्थित CM हाउस में महत्वपूर्ण बैठक जारी है. बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ गृहमंत्री विजय शर्मा और पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद हैं. इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे से पहले दिए गए निर्देशों की समीक्षा की जा रही है और सुरक्षा तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की जा रही है.
बता दें, केंद्रीय गृहमंत्री नक्सल मोर्चे को लेकर सात राज्यों के DGP और मुख्य सचिव की बैठक लेंगे. उनके आगमन से पहले आज बैठक में पुलिस के आला अधिकारी सीएम के समक्ष सुरक्षा व्यवस्थाओं और नक्सल मोर्चे पर किए गए उपायों का प्रजेंटेशन दे रहे हैं. बैठक में नक्सल मामलों समेत प्रदेश के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे को लेकर आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक