महाराष्ट्र के थाने से फॉर्च्यूनर SUV और सफारी की भिड़ंत का एक वीडियो सामने आया है. अंबरनाथ निवासी बिंदेश्वर शर्मा ने मंगलवार शाम करीब 5 बजे अपनी सफारी कार से अपने ही पिता की फॉर्च्यूनर को टक्कर मार दी. इस घटना में 5 लोग घायल हो गए. इनमें से 2 अस्पताल में अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. आरोपी के पिता सतीश शर्मा रक्षा विभाग से रिटायर अधिकारी हैं. वह अपने बेटे और बहू के बीच विवाद को सुलझाने के लिए ठाणे के अंबरनाथ आए थे.
फरार आरोपी का अपने पिता के साथ भी विवाद था. पुलिस ने कहा कि मुंबई में रहने वाले सतीश विवाद को सुलझाने के लिए मंगलवार को अपनी पत्नी और छोटे बेटे और ड्राइवर के साथ ठाणे के अंबरनाथ गए थे.
वे बिंदेश्वर के घर जब पहुंचे तो वह वहां नहीं मिला. बहू को शांत करने के बाद वे मुंबई वापस जा रहे थे, तभी यह घटना हुई. जब वे अंबरनाथ में एक 7 स्टार होटल के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बिंदेश्वर पीछे से अपनी सफारी में तेजी से आ रहा है. उनके पिता के ड्राइवर ने यह सोचकर कि बिंदेश्वर अपने परिवार से बात करना चाहते हैं, कार को किनारे पर पार्क कर दिया और एसयूवी से बाहर निकल गया.
बिंदेश्वर ने फिर भी कार नहीं रोकी और खड़ी कार को ओवरटेक किया, ड्राइवर को टक्कर मारी और उसे करीब 100 फीट आगे तक घसीटता रहा. इसके बाद उसने अपने पिता की एसयूवी को सामने से टक्कर मारने के लिए यू-टर्न लिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसके पिता की SUV रिवर्स में करीब 10 फीट दूर जाकर खड़ी बाइक से टकरा गई. उसके पिता के ड्राइवर और बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति की हालत गंभीर है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक