कुमार इंदर, जबलपुर। रेल मंत्रालय द्वारा सभी जोनल रेलवे को रेगुलर बजट पिंक बुक जारी कर दिया गया है। इसमें पश्चिम मध्य रेलवे को 2024-25 में कुल 9491 करोड़ रुपए मिले हैं। इसके अंतर्गत इंदौर से जबलपुर तक नई रेल लाइन बनेगी। कटनी से बीना तक तीसरी लाइन बनेगी। इसके अलावा स्टेशनों के विकास के लिए 201 करोड़ खर्च किए जाएंगे।  

जबलपुर का स्टेडियम विवादों में घिरा: वॉक करने के लिए चुकानी होगी मोटी रकम, एंट्री रोकने के लिए लगाए प्राइवेट बाउंसर

यात्रियों की सुविधाओं पर 379 करोड़ खर्च

पश्चिम मध्य रेलवे में ब्रिज और टनल वर्क के लिए 121 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन के लिए 236 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इलेक्ट्रिकल वर्क टीआरडी के लिए 105 और कारखाने एवं उत्पादन इकाइयों पर 103 करोड़ खर्च होंगे। यात्रियों की सुविधाओं के लिए 379 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

पश्चिम मध्य रेल के रेगुलर बजट 2024-25 के मुख्य बिन्दु

  • 2024-25 में पश्चिम मध्य रेल को मिले कुल रुपये 9491 करोड़।
  • रेगुलर बजट 2024-25 के अंतर्गत पमरे को इन परियोजनाओं के लिए मिला बजट। 
  • नई लाइनों के लिए रुपये 2480 करोड़। 
  • दोहरीकरण/तिहरीकरण  के लिए रुपये 1372 करोड़। 
  • ट्रैफिक फेसीलिटिस-यार्ड रिमॉडलिंग के लिए 140 करोड़। 
  • रोड सेफ्टी वर्क (लेवल क्रोसिंग) के लिए 15 करोड़। 
  • रोड सेफ्टी वर्क (आरयूबी/आरओबी) के लिए 627 करोड़। 
  • ट्रैक रिन्यूवल के लिए 970 करोड़। 
  • ब्रिज औरटनल वर्क के लिए 121 करोड़। 
  • सिगनल एंड टेलीकम्युनिकेशन के लिए 236 करोड़। 
  • इलेक्ट्रिकल वर्क टीआरडी के लिए 105 करोड़। 
  • यात्री सुविधाओ के लिए 379 करोड़। 
  • कारखाने एवं उत्पादन इकाइयों के लिए 103 करोड़। 
  • रेल बजट में प्रदेश के कई प्रमुख शहरों के बीच नई रेल लाइन का होगा काम। 
  • इन रूटों पर नई रेल लाइन और दोहरीकरण के लिए बजट आवंटित। 
  • ललितपुर-सतना, रीवा-सिंगरौली एवं महोबा-खजुराहो (541 किमी) नई रेललाइन के लिए 850 करोड़। 
  • रामगंजमंडी – भोपाल (262 किमी) नई रेललाइन के लिए  523 करोड़। 
  • इंदौर – जबलपुर (342 किमी) नई रेललाइन के लिए 1107 करोड़। 
  • बुदनी-बरखेड़ा तीसरी लाइन- रुपये 200 करोड़। 
  • कटनी-सिंगरौली (261किमी) दोहरीकरण के लिए – रुपये 400 करोड़। 
  • कटनी-बीना (278 किमी) तीसरी लाइन के लिए 350 करोड़। 
  • कटनी ग्रेड सेपरेटर वायडक्ट (21.5 किमी) के लिए 300 करोड़ रुपये।
945591-updated-indian-railways-data-1500

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m